NABARD Grade A Mains Result Out : राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकाश बैंक द्वारा ग्रेड A मैंस भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं जिसे सभी उम्मीदवार NABARD बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर देख सकते हैं जिसके साथ ही रिजल्ट देखने की संपूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा इस पोस्ट में भी प्रदान की गई हैं तथा नाबार्ड ग्रेड ए मैंस परीक्षा अक्टूबर 2024 में 20 तारीख को आयोजित करवाई गई थी जिसका रिजल्ट हाल ही में 29 नवंबर 2024 को जारी भी कर दिया गया हैं।
इस ग्रेड ए मैंस परीक्षा रिजल्ट की आधिकारिक पीडीएफ इस पेज में निम्नलिखित दी गई जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानीपूर्वक देख सकते है तथा सुनिश्चित कर सकते है कि वह पास हुए है या नहीं इसके साथ ही इस भर्ती में भविष्य की सलेक्शन प्रक्रिया किस प्रकार रहने वाली है उससे संबंधित जानकारी भी नीचे चयन प्रक्रिया बिंदु से पढ़ सकते हैं।
NABARD Grade A Mains Result
नाबार्ड बैंक द्वारा यह भर्ती ग्रेड A ऑफिसर पदों के लिए इसी वर्ष जारी की गई है जिसमें आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 102 पद शामिल हैं जिसका मैंस परीक्षा का रिजल्ट फिलहाल में नाबार्ड बैंक विभाग द्वारा जारी भी कर दिया गया हैं तथा इस नाबार्ड बैंक ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर भर्ती में 102 पद विभिन्न पोस्ट में विभाजित है जोकि कुल सत्रह विभिन्न प्रकार की पोस्ट है जिनकी संपूर्ण जानकारी बैंक विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किया गया हैं जिसमें द्वितीय चरण की परीक्षा मैंस (Mains) का रिजल्ट अभी अभी बैंक विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसमें सलेक्टेड उम्मीदवारों को आगे के चरण इंटरव्यू में जगह सुनिश्चित हो जाने वाली हैं।
NABARD Bank Grade A Vacancy 2024 पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता
यह वैकेंसी कुल 102 पदों के लिए जारी की गई थी जिसमें ग्रेड ए की दो विभिन्न पोस्ट शामिल है जोकि असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) एवं असिस्टेंट मैनेजर (राज्यसभा) इस प्रकार से हैं जिनमें आवेदन करने के लिए पात्रता के तौर पर उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से होना आवश्यक हैं।
NABARD Bank Grade A Vacancy Selection Process
नाबार्ड बैंक ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर वैकेंसी में सभी आवेदकों का सलेक्शन कुल पांच चरणों के माध्यम से किया जाना है जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा जोकि सबसे पहले गठित होनी है जिसके बाद मैंस परीक्षा जिसका रिजल्ट बैंक विभाग द्वारा अभी जारी कर दिया जा चुका हैं। इसके बाद तीसरे चरण में मैंस परीक्षा पास हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू विभाग द्वारा लिया जायेगा जिसमें पास उम्मीदवारों को आगे दस्तावजे जांच के लिए बुलाया जाएगा तथा अंत में मेडिकल परीक्षण के बाद नये रिजल्ट के माध्यम से उच्चित उम्मीदवार उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित हो जाने हैं।
यह भी पढ़ें : CGPSC Police SI Admit Card : छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 एडमिट कार्ड दिनांक जारी, यहां से देखे
NABARD Grade A Mains Result कैसे चेक करें
नाबार्ड बैंक ग्रेड ए मैंस रिजल्ट जारी किया जा चुका है जिसको चेक करने के लिए अभियार्थी नाबार्ड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है अन्यथा हमारे द्वारा प्रदान ऑफिशियल पीडीएफ निम्नलिखित इसी पेज में नीचे प्रदान की गई है जिससे अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से सर्च करके देख सकते हैं।
नाबार्ड ग्रेड ए मैंस रिजल्ट पीडीएफ : रिजल्ट पीडीएफ
रिजल्ट पीडीएफ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन कर लेना है यदि कंप्यूटर में रिजल्ट चेक कर रहे है तो ctrl +f की सहायता से रोल नंबर दर्ज करकर रिजल्ट देखना आसान रहता है इसके पश्चात मोबाइल में गूगल ड्राइव पीडीएफ व्यूअर की मदद से आसानी से कोई भी व्यक्ति अपना रोल नंबर सर्च विकल्प में दर्ज करके NABARD Grade A Mains Result को आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।