RRB ALP Result : भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में कुल 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा नवंबर महीने में 25 से लेकर 29 नवम्बर 2024 तक आयोजित करवाई गई हैं जिसमें लाखों अभ्यर्थियों द्वारा CBT परीक्षा दी गई हैं तथा अभी इसके रिजल्ट के एवं कट ऑफ के लिए सभी आवेदक इंतजार में हैं जानकारी के बता दे कि रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB ALP भर्ती के कंप्यूटर आधारित टेस्ट 01 का रिजल्ट आगामी कुछ महीनों में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा जिसको सभी उम्मीदवार आसानी के साथ rrb.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पायेंगे, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बता दे कि CBT 01 का रिजल्ट अभी जारी होने में कुछ और समय लगने वाला है और जिस समय आरआरबी ALP का रिजल्ट जारी होते हे हमारे द्वारा इसी पेज में रिजल्ट की जानकारी को अपडेट कर दिया जाने वाला हैं।
RRB ALP Result 2024
आरआरबी अस्सिटेंट लोको पायलट भर्ती की परीक्षा नवंबर 25 से लेकर 29 तक आयोजित की जा चुकी है जिसके पहले CBT-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जारी कर दिया जाने वाला हैं यह भर्ती कुल 18 हजार 799 पदों पर जारी की गई थी जिसका पहले चरण का टेस्ट जोकि CBT-1 है वह पूर्ण किया जा चुका हैं जिसका रिजल्ट जनवरी 2025 तक जारी होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं।
RRB ALP Cutt Off 2024 कैटेगरी के अनुसार
असिस्टेंट लोको पायलट 2024 परीक्षा का पहला पेपर CBT (01) कुल 75 अंकों का होता है जिसमें हर एक प्रश्न 01 अंक का रहता है इसलिए कुल 75 प्रश्न 75 अंकों के इस परीक्षा में रहते हैं जिसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा हर एक गलत उत्तर अंकित करने पर ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग भी हैं इसके साथ ही इस वर्ष CBT (01) परीक्षा का कट ऑफ पिछले गत वर्ष परीक्षाओं के आधार पर इस वर्ष निम्नलिखित प्रकार से रह सकते हैं :
कैटेगरी | RRB ALP CBT-1 Cutt Off 2024 |
जनरल | 55 – 60 |
OBC | 42 – 55 |
ST | 35 -43 |
SC | 40 – 50 |
CBT-1 परीक्षा के अंक केवल पात्रता के तौर पर रखे जाते है जोकि ALP रिजल्ट की फाइनल लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं केवल CBT -2 एवं बाद की परीक्षाओं के अंक ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते है जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा तैयार की जाती हैं।
RRB ALP भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया कुल पांच चरणों के माध्यम से समाप्त होने वाली है जिसमें सबसे पहले CBT-1 परीक्षा जोकि पात्रता के लिए पास करनी आवश्यक हैं जिसके बाद उम्मीदवार को CBT-2 परीक्षा को पास करना होता है तथा इसके बाद CBAT परीक्षा जोकि कौशल आधारित टेस्ट रहता है, एवं अंतिम दो चरणों में दस्तावजे जांच प्रक्रिया एवं मेडिकल प्रक्रिया के बाद रिजल्ट के माध्यम से उचित उम्मीदवारों को चयनित कर लिया जाता हैं।
- CBT -1
- CBT -2 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट -2 ]
- CBAT [ कंप्यूटर आधारित Aptitude टेस्ट ]
- दस्तावेज जांच
- मेडिकल परीक्षण
RRB ALP Result 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें
अस्सिटेंट लोको पायलट 2024 CBT-1 का रिजल्ट जनवरी महीने में जारी होने वाला है, रेलवे भर्ती बोर्ड जब भी RRB ALP Result को जारी करता है तब उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाकर अपना रिजल्ट आसानी के साथ चेक कर सकते हैं :
- रेलवे की आधारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in को अपने ब्राउजर में ओपन कर लेवे।
- उम्मीद्वार को Zone के अनुसार लिस्ट में से आधिकारिक वेबसाइट को सलेक्ट कर लेना हैं।
- जिसके बाद मेनू में से ‘Recruitment’ विकल्प को सलेक्ट कर लेना हैं ।
- जिसके बाद रेलवे द्वारा जारी सारे नये नोटिफिकेशन की लिस्ट प्रकाशित होगी जिसमें ‘RRB ALP CBT 1 Result’ को सलेक्ट करना हैं एवं अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम रिजल्ट चेक कर सकते हैं।