Type Here to Get Search Results !

Anupama 21 November 2024 Written Update : अनुपमा का दर्द

नमस्कार साथियों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Anupama 21 November 2024 Written Update बताने जा रहे हैं जोकि हॉटस्टार ऐप पर प्रतिदिन प्रसारित होता हैं। आज के एपिसोड में हमें सबसे पहले अनुपमा के दर्द एवं शाह परिवार की चिंता के बारे में बताया जाता है जिसके साथ ही अनुपमा द्वारा अपने परिवार के लिए स्नेह को प्रकाशित किया गया हैं जिसके साथ ही इस एपिसोड में प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है जिसके साथ अन्य दृश्य दिखाएं गए हैं जिनका विस्तारपूर्वक विवरण नीचे से पढ़ सकते हैं।

Anupama 21 November 2024 Written Update

Anupama 21 November 2024 Written Update : Scene 01

इस एपिसोड हमें सबसे पहले दिखाया जाता है कि अनुपमा दर्द में होती हैं, वह अपने दर्द को नजर-अंदाज करने की कोशिश करती है ताकि वह अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ रह सके, इसी के साथ हमें दिखाया जाता है कि प्रेम, राही और माही फाइनल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं और इसी के साथ किंजल परितोष से पूछती है कि वह इतनी देर कहां था जिसके जवाब में परितोष बताता है, कि वह शेड को सही कर रहा था जोकि तूफान के कारण टूट गई थी। परितोष की यह बात सुनकर राही कहती हैं कि वह भी शेड के नीचे थी लेकिन बच गई जिसको सुनकर लीला राही को भाग्यशाली बताती है।

अनुपमा का दर्द एवं चिंता

इसी एपिसोड में आगे हमे दिखाया जाता हैं कि अनुपम कमरे के अंदर दर्द के कारण रोती हैं। राही ओर माही कमरे के बाहर आती हैं, अनुपमा दरवाजा खोलने से मना कर देती है और अपने घाव को भी छिपा लेती हैं क्योंकि अनुपमा सोचती हैं कि माही उसकी यह स्थिति जानकर प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी।

अनुपमा प्रतियोगिता में आने से मना कर देती है जिसको सुनकर पाखी राही पर आरोप लगाती है कि उसकी वजह से अनुपमा ने आने से इनकार कर दिया है। जिसके कारण राही भी अनुपमा को कहती है कि वह प्रतियोगिता में आएं नहीं तो हर कोई मुझे ही दोष देगा, माही को अनुपमा की चिंता होने लगती है उसे लगने लगता है कि अनुपम स्वस्थ नहीं है जिसपर अनुपमा माही को कहती है कि वह बिल्कुल स्वस्थ है। जिसके बाद माही फिर से अनुपमा को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बोलती है एवं कहती है कि वह (यानि अनुपमा) आएं नहीं तो वह जीत नहीं पायेगी।

अनुपमा प्रतियोगिता में जाने का फैसला लेती है

अनुपमा प्रेम राही और माही के लिए प्रार्थना करती है इसी के साथ ही अनुपमा भगवान से प्रार्थना करती है एवं स्वयं प्रतियोगिता में जाने का फैसला भी करती हैं। लीला सोचती है कि इस प्रतियोगिता को माही जीतेगी जिसके बाद डॉली कहती है पुरुस्कार की राशि भी जीतेंगे जिसके जवाब में लीला कहती है कि ट्रॉफी भी जीतेंगे।

Anupama 21 November 2024 Written Update प्रेम की राही और अनुपमा को फिर से मिलाने की कोशिश

प्रेम, माही और राही प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाते हैं, जहां पर राही और माही सोचती है कि उन्हें किसी भी हाल में जीतना हैं और इसी के साथ प्रेम भी अपने मन में जीतने की भावना के साथ आगे बढ़ता हैं, जहां दूसरे दृश्य में अनुपमा को दिखाया जाता है जोकि प्रतियोगिता की जगह पर पहुंचने का संघर्ष कर रही है।

दूसरी तरफ हम देखते है राही पायल पहनने से इनकार कर देती है जिसी के साथ वह माही को कहती है कि तुम्हे अनुपमा का इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि वह अब नहीं आने वाली। जिसकी दूसरी तरफ माही सोचती है कि अनुपमा आयेगी और वह स्वयं (माही) जीतेगी भी। दूसरी तरफ देखते हैं कि प्रेम राही और अनुपमा को दोबारा मिलाने का फैसला करता है एवं स्वयं प्रतियोगिता हारने का फैसला अपने मन में करता है। इसी के साथ हमें एपिसोड के अंत में दिखाया जाता है कि अनुपमा का एक्सीडेंट हो गया हैं एवं प्रेम घायल होने का नाटक करता है जिसके साथ हे माही और राही एक दूसरे को प्रतियोगिता में जीतने की चुनौती देती हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में Anupama 21 November 2024 Written Update का बताया गया संक्षिप्त विवरण पसंद आया हो तो हमें वॉट्सएप पर अवश्य ज्वाइन करें जिसके साथ ही यदि आप अनुपमा के एपिसोड देखने के सोच रहे है तो वह आप Hotstar ऐप के माध्यम से आसानीपूर्वक देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments