Type Here to Get Search Results !

Anupama 22 November 2024 Written Update

नमस्कार दोस्तों, हम एक बार फिर से लेकर आए हैं Anupama 22 November 2024 Written Update एपिसोड का पूरा उल्लेखीय विवरण जिसमें माही प्रतियोगिता जीत जाती हैं और शाह परिवार उसकी खुशी में जश्न मनाता है जिसके साथ ही हमें दिखाया जाता हैं कि अनुपमा और राही के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा हैं और साथ ही में हमें इस एपिसोड में अनुपमा का संघर्ष और निष्ठा की एक नई कहानी के रूप प्रदर्शित की जाती हैं जिसका संपूर्ण उल्लेख निम्नलिखित बताया गया हैं।

Anupama 22 November 2024 Written Update

Anupama 22 November 2024 Written Update

इस एपिसोड में सबसे पहले दृश्य में प्रतियोगिता का स्थल दिखाया जाता है जहां पर होस्ट बताता है कि प्रेम अब इस प्रतियोगिता के लिए अयोग्य हैं, जो फैसला सुनकर राही ओर माही एक बार के लिए हैरान होती हैं, लेकिन फिर वे दोनों मुकाबले के लिए तैयार हो जाती हैं। शाह परिवार प्रतियोगिता में माही का समर्थन करता हैं जबकि अनुपमा जोकि प्रतियोगिता स्थल पर नहीं है वह राही के लिए प्रार्थना करती है।

अनुपमा अपनी बेटियों का प्रदर्शन देखने के लिए जाना चाहती है लेकिन उसका पेट का दर्द उसे पीड़ा दे रहा है, जिसको देखते प्रेम अनुपमा की मदद करने आता हैं और उसे (अनुपमा) प्रतियोगिता स्थल पर ले जाने लगता हैं। इसी के साथ अनुपमा प्रेम को बोलती है कि वह अपने इस दर्द के बारे में किसी को नहीं बतायेगी, जिसके बाद प्रेम अनुपमा को प्रतियोगिता स्थल तक ले जाता हैं और दोनों माही और राही का नृत्य प्रदर्शन देखने लग जाते हैं।

नृत्य के मुकाबले की शुरुवात

नृत्य के मुकाबले की शुरुवात होती हैं, जहां पर राही और माही दोनों ही अपना नृत्य प्रदर्शन प्रारंभ करती हैं जोकि “पिंगा गा पोरी” गाने पर नृत्य करती हैं और वहां मौजूद सारे दर्शक तालियां बजाते हैं। नृत्य सही चल रहा था कि अचानक बीच में ही राही के घुंघरू टूट गए और वह स्टेज पर गिर जाती है उसी के साथ उसके पैर से खून भी निकलने लगता हैं और इसी के साथ माही नृत्य प्रतियोगिता को जीत जाती हैं।

राही अपनी हार का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराती हैं और कहती है कि अनुपमा ने उसके घुंघरू को तोड़कर उसे इस नृत्य प्रतियोगिता में हर दिया, जिसके बाद मंच पर ही अनुपमा को धक्का देकर राही वहां से चली जाती है और जाते-जाते कहती है कि वह इसका बदला जरूर लेगी। अनुपमा राही से कहती है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया और राही को समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन राही उसकी एक बात तक नहीं सुनती।

Anupama 22 November 2024 Written Update माही की जीत और अनुपमा की बेहोशी

शाह परिवार माही को जीत की बधाई देता हैं इसी के साथ उसे पुरुस्कार की राशि भी दी जाती हैं जिससे माही खुश हो जाती हैं। जिसी के बीच दूसरे दृश्य में प्रेम राही को सांत्वना देने की कोशिश करता है लेकिन राही उल्टा प्रेम को ही दोषी ठहरा देती है, और प्रेम को कहती है कि अनुपमा ने इस बार भी शाह परिवार का पक्ष लिया और उसे हमेशा की तरह नजरअंदाज किया हैं।

दूसरे दृश्य में अनुपमा को दिखाया जाता हैं जिसकी चोट बढ़ रही थी जिसके कारण वह बेहोश हो जाती है, जिसके बाद शाह परिवार अनुपमा को अस्पताल लेकर जाता हैं, जहां पर अनुपमा बेहोशी की हालत में भी राही का नाम लेती रहती है और उसकी हार का दुख भी जाहिर करती हैं। अनुपमा की ऐसी हालत देख शाह परिवार, माही को स्वार्थी कहता और इन सभी का कारण माही को ठहराता हैं।

Anupama 22 November 2024 Written Update राही का अनुपमा से बदला लेने का संकल्प

इसके बाद राही का दृश्य दिखाया जाता है, जहां राही गुस्से में सड़क पर निकल जाती है और रोड पर चलने लगती है और तभी उसे ढूंढता हुआ प्रेम वहां पर आ जाता है और उसे बचाता हैं। इसके बाद राही प्रेम से कहती है कि वह अनुपमा को गलती का एहसास करायेगी और उससे बदला भी लेगी, जिसे सुनकर प्रेम राही को समझाने की भी कोशिश करता है लेकिन राही प्रेम की एक बात भी नहीं सुनती और वहां से चली जाती है।

यह भी पढ़ें : Anupama 21 November 2024 Written Update : अनुपमा का दर्द

निष्कर्ष

इस एपिसोड में कहानी अनुपमा एवं राही के फैसलों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें हमें राही का अनुपमा को लेकर गुस्से को भी दिखाया जाता है एवं माही का प्रतियोगिता को जीत जाना भी दिखाया जाता हैं इसी के साथ यह एपिसोड समाप्त हो जाता हैं।

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद, यदि आप ये सीरियल वीडियो फॉर्मेट में देखना चाहते है तो इससे आप Hotstar ऐप के माध्यम से देख सकते है जिसपर यह सीरियल प्रतिदिन प्रसारित किया जाता हैं।

Post a Comment

0 Comments