Type Here to Get Search Results !

Anupama 23 November 2024 Written Update प्रेम और राही की बातचीत

Anupama 23 November 2024 Written Update : एक बार फिर से आप सभी का स्वागत हैं, आज हम अनुपमा सीरियल के 23 नवंबर के एपिसोड का लिखित विवरण प्रदान करने वाले है जिसमें आज के एपिसोड में हमें अनुपमा के परिवार में चल रही साजिशों के बारे में पता चलता है इसके साथ ही प्रेम और राही के बीच वार्तालाप दिखाई जाती है जिसमें प्रेम राही के प्रति अपने दिल में भावना दर्शाता हैं और इसके साथ ही हमें अन्य सदस्यों की बाते एवं नोक झोंक के दृश्य देखने को मिलते हैं।

Anupama 23 November 2024 Written Update

Anupama 23 November 2024 Written Update

आज के एपिसोड की शुरुवात में अनुपमा और ईशानी को दिखाया जाता है जहां पर ईशानी अनुपमा को कहती है कि माही का जीतना स्वाभाविक था क्योंकि उसको परिवार का संपूर्ण समर्थन था। ईशानी के वार्तालाप को बीच में ही काटते हुए पाखी शाह परिवार के उपस्थित सदस्यों से माही की जीत के लिए जश्न करने का आग्रह करती है।

पाखी राही की हार पर कोई भी व्यंग्य नहीं करती है जिसको देखते हुए अनुपमा कहती है कि उसे केवल माही के बारे में नहीं सोचना चाहिए, इसी के साथ अनुपमा अपने मन ही मन में राही के बारे में सोचती है और स्वयं ही सांत्वना करती है कि राही ठीक होगी क्योंकि प्रेम राही के साथ है और वह सब संभाल लेगा।

ईशानी और पाखी की अकेले में बातचीत

अगले दृश्य में पाखी ईशानी को एक तरफ अकेले में लेकर जाती है जहां पर पाखी ईशानी को उसकी और अनुपमा के बीच हुई बातचीत के लिए सवाल करती है, जिसके उत्तर में ईशानी अपनी बातों के लिए पाखी से माफी भी मांग लेती हैं।

यह भी पढ़ें : Anupama 22 November 2024 Written Update

अगले दृश्य में शाह परिवार माही की प्रतियोगिता जीत पर जश्न मनाता है और दूसरी तरफ प्रेम राही के लगी चोट के घाव को ठीक करने में मदद करता हैं। इन सबके बीच अनुपमा शाह परिवार को खुशी को देखती है और वह समझ जाती है कि माही को आखिर ये सब क्यों जीताना चाहते थे जिसके साथ हे अनुपमा के मन में राही के प्रति चिंता और अधिक हो जाती हैं। दूसरी तरफ प्रेम की सारी मदद के लिए राही प्रेम को ध्यानवाद बोलती है और साथ ही में उसे अकेला छोड़ देने को कहती है एवं यह भी कहती है कि वह अनुपमा से आने वाले समय में अवश्य बदला लेगी।

Anupama 23 November 2024 Written Update प्रेम के दिल में राही के प्रति भावना

पार्टी चल रही होती हैं, जिसमें माही प्रेम को खोजने की कोशिश करती है और अंत में यह सोच लेती है कि प्रेम और राही साथ में हो सकते हैं। आगे प्रेम और राही को दिखाया जाता है जहां पर राही प्रेम से सवाल करती है कि उसने उसके साथ रहना क्यों चुना, जिसके जवाब में प्रेम मुस्कराते हुए कहता है कि वह रात में महिला को अकेले नहीं छोड़के जा सकता। इसके साथ ही हमें यह देखने को मिलता है कि प्रेम अपने मन में राही के लिए भावनाएं रखता है लेकिन दूसरी तरफ राही के मन में ऐसा कुछ नहीं चल रहा था वह केवल अनुपमा से बदला लेना का सोच रही थीं।

Anupama 23 November 2024 Written Update अनुपमा पाखी को निकाल देती है घर से बाहर

पार्टी के बाद अनुपमा अपने कार्य के लिए वापस लौट आती है जहां पर उसकी मुलाकात तोषु से होती है जोकि अनुपमा से ओर बेहतर काम की शिफारिश करता है, जिसके जवाब में अनुपमा कोई भी जवाब नहीं देती है। कुछ ही देर में अनुपमा को राही की टूटी हुई पायल मिल जाती है जिसकी वजह से राही नृत्य प्रतियोगिता हारी, इसलिए अनुपमा का पहला शक अब पाखी पर जाता है।

जिसके बाद हमें दिखाया जाता है कि अनुपमा पाखी को घर से बाहर निकाल देती है और इसी बीच राही भी अनुपमा के पास आकर उससे बदला लेने एवं रसोई में हिस्सा लेने की मांग करती हैं जिसका संपूर्ण एपिसोड 24 नवंबर 2024 को हमे देखने को मिलेगा।

आशा करते है कि आपको यह लिखित एपिसोड पसंद आया होगा एवं आगे के एपिसोड के लिए हमारे साथ अवश्य बने रहें और यदि आप इस सीरियल को देखना चाहते है तो Hotstar ऐप के माध्यम से देख सकते है धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments