Anupama 26 November 2024 Written Update : नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से अनुपमा सीरियल के 26 नवंबर के एपिसोड को विस्तार से लिखित रूप में बताने जा रहे हैं जिसमें आज के एपिसोड में मुख्य दृश्य राही माही और प्रेम के बीच का होता हैं जिसमें हमें राही और प्रेम के बीच नजदीकियां दिखाई गई है, जिसके साथ ही माही को राही ओर प्रेम के बीच बढ़ती नजदीकी से जलन होती हैं जिसपर माही का राही पर गुस्सा होना और अनुपमा द्वारा माही को शांत करना इत्यादि आज के एपिसोड की मुख्य कहानी हैं जिसे विस्तार ओर स्पष्टता के साथ इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
Anupama 26 November 2024 Written Update
आज के एपिसोड की शुरुवात माही से होती है जहां माही राही और प्रेम के बीच में बढ़ती नजदीकियों के कारण स्वयं बुरा एवं असहज महसूस करती है एवं माही को राही पर गुस्सा भी आता हैं जोकि यह सब क्रियाएं अनुपमा भांप लेती है और माही को अनुपमा समझाने की कोशिश करती हैं।
दूसरे दृश्य में हमें दिखाया जाता है कि तोषु और राही के बीच वार्तालाप चल रही जोकि थोड़ी देर बाद में विवाद में रूप ले लेती हैं। जिसमें राही तोषु से कह रही है कि तोषु अनुपमा तुम्हारी कार्य क्षमता और काबिलियत को नहीं पहचानती, तुम्हे इस कंपनी में किसी बड़े पद पर होना चाहिए इसके साथ हे राही तोषु की कार्य को लेकर सराहना भी करती हैं।
राही और प्रेम के बीच रोमांचक पल
अगले दृश्य में प्रेम को दिखाया जाता है जोकि राही के लिए चॉकलेट लेकर आता है और साथ ही साथ राही को नारंगी रंग के वस्त्र पहनने के लिए भी सलाह देता है। जिसके बाद वह पल आता है जब राही गलती से प्रेम के ऊपर गिर जाती हैं जिसके बाद दिखाया जाता है कि राही प्रेम पर सोफे के सहारे गिरी हुई है जिसे पीछे से माही और अनुपमा देख लेते हैं। जिसके बाद माही को राही पर गुस्सा आ जाता है और वह राही से बहस करने लग जाती है, जिनको बीच में अनुपमा शांत कराने की भी कोशिश करती हैं।
Anupama 26 November 2024 Written Update अनुपमा करती है राही को काम के लिए प्रेरित
अगले दृश्य में अनुपमा राही को समझा रही होती है कि किस प्रकार व्यवसाय को संभालना होता है और किस प्रकार उसमें वृद्धि की जा सकती हैं जिसके साथ अनुपमा राही को कार्य के प्रति प्रेरित करती है और अपने सभी अनुभवों को भी राही के साथ बांटती है और उसे समझ ओर अनुभव के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती हैं।
अगले दृश्य में राही तोषु को कंपनी में अच्छे एवं ऊंचे पद के लिए बढ़ावा देती है जिसे सुनकर पास में खड़ी डॉली, पाखी और बा राही को उसकी इन्हीं बातों के लिए ताना सुनाती हैं लेकिन राही सभी को समझाने का प्रयास करती है कि इस फैसले से कम्पनी को हे लाभ और वित्तीय तौर से भी हमें लाभ होगा।
एपिसोड के अंतिम दृश्य में अनुपमा को दिखाया जाता है जोकि अपने अनु की रसोई के कर्मचारियों के बाते कर रही होती है जहां वह राही के बारे में ही कर्मचारियों के बात कर रही होती है और कहती है कि राही को कार्य व्यवसाय सीखने का मौका देना चाहिए। इसके साथ ही अगले में तोषु को दिखाया जाता है जोकि किराना स्टोर के मालिक से बात कर रहा है जहां पर वह सामान को ओर कम कीमत पर खरीदने की बात करता हैं इसी के साथ यह Anupama 26 November 2024 Written Update एपिसोड खत्म हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें : Anupama 25 November 2024 Written Update राही बदलना चाहती हैं अनु की रसोई का नाम
अगले एपिसोड की झलक (Precap)
कल आने वाले एपिसोड की झलक हमे अंत में दिखाई जाती हैं जहां पर हमे अनुपमा को दिखाया जाता है जोकि अनु की रसोई में गई हुई है जहां पर एक खरीदार अनुपमा से बदतमीजी के साथ पेश आता हैं जिसके बाद राही अनुपमा का साथ देती है जिसे देख कर प्रेम राही को उसकी निष्ठा और साहस के लिए सराहता हैं। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।