Type Here to Get Search Results !

Anupama 27 November 2024 Written Update राही और राधा का नया बंधन

इस पोस्ट में हम Anupama 27 November 2024 Written Update के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है जिसके लिए सभी इस सीरियल को चाहने वाले बहुत हे बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं। आज 27 नवंबर के एपिसोड में हमें मुख्य जो भूमिका है वह अनुपमा द्वारा गोद ली गई राधा और राही के बीच के नए दोस्ती के बंधन की कहानी को दर्शाता हैं जिसके साथ ही प्रेम और राही के किरदारों को ओर अच्छी तरह से प्रदर्शित किया जाता हैं।

Anupama 27 November 2024 Written Update

Anupama 27 November 2024 Written Update

आज के एपिसोड में हमें सबसे पहले प्रेम और राही को दिखाया जाता है जोकि सामान खरीदने के लिए जाने वाले थे जिसपर प्रेम राही का इंतजार करता हैं। जब राही जीप में आकर बैठ जाती है तो प्रेम राही से कहता है कि वह उसका इंतजार कर रहा था जिसके जवाब में राही प्रेम से पूछती है कि वह आजकल सारे दिन किन ख्यालों में खोया रहता हैं जिसके बाद प्रेम राही के सीटबेल्ट को लोक करने की कोशिश करता हैं। प्रेम की इस प्रक्रिया पर राही प्रेम से कहती है कि वह स्वयं ही यह काम कर सकती हैं जिसके बाद प्रेम और राही के बीच गाड़ी में थोड़ी देर छोटी मोटी बातचीत होती हैं।

Anupama 27 November 2024 Written Update अनुपमा करती है रक्तदान

अगले दृश्य में दिखाया जाता है कि अनुपमा हॉस्पिटल से बाहर आ रही है जिसने अभी-अभी अपने अनु की रसोई के कर्मचारी के लिए हॉस्पिटल में रक्तदान किया हैं और अनुपमा के साथ राधा भी है जिसको अनुपमा अपने साथ हॉस्पिटल लेकर गई थी क्योंकि राधा के पास ओर कही जाने के लिए ऑप्शन नहीं है। जिसके बाद प्रेम और राही भी आते है जिसमें पहले प्रेम राधा से मिलता है और उसे सांत्वना देता है जिसके बाद राही भी राधा से बाते करती हैं। राधा से बाते करते समय राही को अपने बचपन की याद आ जाती है जब वह स्वयं अनाथालय में थी।

जिसके बाद राही राधा को खुश करने के लिए उससे बाते करने लगती है एवं राधा को बचपन की कहानियां भी सुनाती हैं। राही राधा को देखकर अपने बचपन को याद करने लगती है जब वह अनाथ थी और उसको भी किसी अपने की जरूरत थी, यह सोचते हुए राही भी भावुक हो जाती है।

यह भी पढ़ें : Anupama 26 November 2024 Written Update राही के प्रति माही की जलन

Anupama 27 November 2024 Written Update नये कॉन्ट्रैक्ट पर माही राही के बीच नोंक झोंक

अगले दृश्य में हमें दिखाया जाता है कि माही अनु की रसोई के लिए एक नया कॉन्ट्रैक्ट लेकर आई है जोकि शादी के कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट है जिसको देखकर राही माही पर गुस्सा हो जाती है और माही से कहती है कि अनु की रसोई के सारे कॉन्ट्रैक्ट अब से वह संभालती है वह ही उनपर साइन करती है।

जिसके बाद माही और राही एक बार फिरसे बातों की लड़ाई होने लग जाती है जिनको शांत कराने के लिए अनुपमा बीच में आकर दोनों से कहती है कि उन दोनों को साथ में मिलकर सारा काम करना चाहिए, जिसके जवाब में राही अनुपमा को तर्क देकर कहती है उन्हें उसके काम काज से दूर रहना चाहिए और वह खुद के तरीके से सारा काम करना चाहती है बिना किसी दूसरे व्यक्ति की परमिशन के। इसके साथ यदि आप ओर स्पष्टता के साथ इस एपिसोड की जानकारी जानना चाहते है तो कृपया आप Hotstar ऐप पर प्रतिदिन नया एपिसोड देख सकते हैं।

अगले एपिसोड की झलक (प्रीकैप)

आज का एपिसोड यही पर पूर्णविराम लेता है, इसके साथ हमें प्रीकैप में दिखाया जाता है कि राही अनुपमा से कहती है कि यदि उसने (राही) अनु की रसोई के कार्य को अच्छे से संभाला तो उसे इस कार्य पर और अधिक कंट्रोल चाहिए जिसके उत्तर में अनुपमा राही साफ साफ इंकार कर देती हैं, आपको क्या लगता है कि राही ओर माही भविष्य में साथ में काम कर पायेगी या नहीं और पढ़ते रहिए अनुपमा के नए एपिसोड हर रोज।

Post a Comment

0 Comments